10 अगस्त को लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4, जाने दमदार फीचर

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 दुनियाभर में 10 अगस्त को लॉन्च होंगे। अनपैक्ड 2022 से पहले, अपकमिंग सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हो गई हैं। एक नए लीक से कि 10 अगस्त को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाले दोनों सैमसंग फोल्डेबल फोन में नया ब्लू कलर शेड भी देखने को मिलेगा। लाइव इमेज फोल्ड 4 5G के डिस्प्ले पर क्रीज को भी उजागर करती हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 4 दोनों में का ज्यादा प्रीमियम फोल्डिंग फोन होगा। इसमें 7.6 इंच का एमोलेड फोल्डेबल फुल एचडी+ डिस्प्ले और 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा। फ्रंट कैमरे के लिए कवर स्क्रीन के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा, जिसमें 10MP फ्रंट कैमरा होगा। 7.6 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले के तहत अंडर-स्क्रीन कैमरा में 16MP का सेंसर होगा।

सैमसंग द्वारा गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को कई रंगों में लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें फैंटम ब्लैक, बेज और ग्रे शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button