15 अगस्त को नया इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने करने जा रही ओला , खरीदने से पहले जान ले पूरी खबर

ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को नया इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने करने जा रही है। पहले ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा सकती है लेकिन कंपनी ने अब पुष्टि की है कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीज किया है।

ओला ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टीजर में ओला ने बताया कि यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी द्वारा बनाया गया “greenest EV” होगा।

ओला एस1 प्रो 3.97 kWh बैटरी पैक से लैस है। कंपनी के अनुसार यह अधिकतम 181km की रेंज के साथ आता है। इसकी बैटरी एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है जो 11bhp और 58Nm का टार्क पैदा करती है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है। यह 5 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है।

ओला एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है जो एस1 प्रो से सस्ता होगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और छोटे बैटरी पैक के साथ आ सकता है। इसके अलावा ओला इस स्कूटर की कीमत कम रखने के लिए कुछ फीचर्स को हटा सकती है।

Related Articles

Back to top button