बढ़ती महंगाई ने तोड़ दी पाकिस्तानियों की कमर , नहीं है खाने तक के पैसे

आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तानियों की बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी है। सोशल मीडिया के जरिए लोग अब अपनी परेशानियों को सामने रख रहे हैं और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की टॉप लीडर मरियम नवाज पर भी जनता हमलावर है।

वीडियो में राबिया को रोते हुए देखा जा सकता है। रॉकेट की स्पीड से बढ़ती महंगाई को लेकर वह पीएम शाहबाज से सवाल कर रही है। राबिया कहती हैं कि मरियम नवाज भी महंगाई के मुद्दे पर चुप हैं। अब सत्ताधारी ही यह बताएं कि इस महंगाई में कैसे गुजर-बसर किया जाए। राबिया पूछती हैं, ‘मकान का किराया दूं, बिजली बिल भरूं, दूध खरीदूं, बच्चों के लिए दवा लाऊं या फिर उन्हें मार दूं?’

पाकिस्तान में इन दिनों एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार से तीखे सवाल कर रही है। यह महिला कहती है कि उसके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। वह पूछती है कि क्या उसे अपने बच्चों की मार देना चाहिए? महिला की पहचान कराची में रहने वाली राबिया के तौर पर हुई है।

Related Articles

Back to top button