मायावती ने भी किया तिरंगा अभियान का समर्थन, कहा तिरंगा लगाकर करे…

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का समर्थन बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी किया है। उन्‍होंने अभियान के समर्थन में एक ट्वीट किया और कहा कि लोगों को इस मौके पर देश की आजादी के प्रति अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सभी भारत वासियों से अपील की है कि अपने-अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं। यह अभियान दो अगस्त से ही चल रहा है। प्रधानमंत्री ने देश वासियों से अपील करते हुए कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ चलाया जाएगा। इस दौरान सभी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा- ‘भारतीय तिरंगा झंडा सभी को देश की आन और शान की याद दिलाता है। हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो परन्तु वह राष्ट्रीय झण्डे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है। अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है तो इस ख़ास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, बीएसपी की यह अपील।’

Related Articles

Back to top button