किसानों को ई-केवाईसी का एक और मौका, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त से वंचित होने वाले किसानों को ई-केवाईसी का एक और मौका दिया जा रहा है। कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह की ओर से इस बाबत एक आदेश जारी किया गया है। प्रदेश में अभी भी करीब 34 प्रतिशत किसानों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है।

 इस ई-केवाईसी में लाभार्थी किसान के आधार के साथ उसके बैंक खाते और पैन को जोड़ा जाता है। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार 31 जुलाई तक जिन किसानों की ई-केवाईसी हो चुकी है, उन्हें ही किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त दी जाएगी। मगर इसके बाद इसमें बदलाव करते हुए वंचित हुए किसानों को एक और अवसर दिया गया है। घर-घर जाकर किसानों की ई-केवाईसी की मानीटरिंग के लिए कृषि विभाग के कुल 46 अधिकारियों की जिम्मेदारी गई है।
 इस ई-केवाईसी में लाभार्थी किसान के आधार के साथ उसके बैंक खाते और पैन को जोड़ा जाता है। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार 31 जुलाई तक जिन किसानों की ई-केवाईसी हो चुकी है, उन्हें ही किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त दी जाएगी। मगर इसके बाद इसमें बदलाव करते हुए वंचित हुए किसानों को एक और अवसर दिया गया है। घर-घर जाकर किसानों की ई-केवाईसी की मानीटरिंग के लिए कृषि विभाग के कुल 46 अधिकारियों की जिम्मेदारी गई है।
कृषि निदेशक के इस आदेश में कहा गया है कि बुधवार और गुरुवार को वंचित किसानों की ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा 16 से 23 अगस्त के दरम्यान कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों के घर-घर जाकर उनकी ई-केवाईसी करेंगे।

Related Articles

Back to top button