भारत में आज लांच होने जा रहा Moto G62 5G , जानिए दमदार फ़ीचर

Motorola आज भारतीय बाजार में Moto G62 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोटोरोला भारत में ‘G’ सीरीज को बहुत तेज़ी से एक्सपेंड कर रहा है, क्योंकि कंपनी ने इसी हफ्ते मोटो जी32 को भी लॉन्च किया है। मोटोरोला आज दोपहर 1:30 बजे भारत में स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।

स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फोन का प्रोडक्ट पेज सोशल मीडिया पर पहले ही लाइव हो चुका है। Moto G62 के 12 5G बैंड के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है, इसके अलावा फोन में शक्तिशाली मिड-रेंज प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। Moto G62 को बाजार में सबसे सस्ते 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G62 में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर के साथ एक पंच-होल कट-आउट है। हैंडसेट में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल है। Moto G62 ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस है, जिसमें 50MP का मुख्य शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सामने की तरफ, 16MP सेल्फी स्नैपर को स्पोर्ट करता है।

भारत में, Moto G62 एक स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा, फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

अफवाहों के अनुसार, Moto G62 को भारत में 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। Pricebaba की रिपोर्ट है कि Moto G62 5G की बॉक्स कीमत 21,999 रुपये होगी। कीमत डिवाइस के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है। लीक हुई बॉक्स कीमत से पता चलता है कि G62 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button