अभी – अभी WhatsApp में हुआ ऐसा, बढ़ गयी लोगो की टेंशन

WhatsApp यूजर्स के लिए एक के बाद एक जबर्दस्त फीचर ला रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने व्यू वन्स मेसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने और लीव ग्रुप साइलेंटली के साथ ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने वाली फीचर्स का ऐलान किया था। अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और बेहद काम का फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से यूजर गलती से Delete for everyone की जगह Delete for me हुए मेसेज को रिकवर कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए यूजर्स को कुछ सेकंड्स का समय मिलेगा।

इस फीचर के इनेबल होने के बाद आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करके भी चैटिंग कर सकेंगे। ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन को हाइड करने के ऑप्शन को वॉट्सऐप सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में दिए गए प्राइवेसी में जाकर ऐक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी अपने ग्लोबल यूजर्स के लिए व्यू वन्स मेसेज के स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक करने वाला फीचर भी अगस्त के आखिर तक रोलआउट कर सकती है।
वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी दी। WABetaInfo के अनुसार इस फीचर का नाम Undo delete message है। शुरुआत में इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड वर्जन 2.22.18.13 में इस फीचर को ट्राइ कर सकते हैं। कंपनी यह फीचर कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है।

Related Articles

Back to top button