चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए करे ये उपाय , फिर देखे कमाल

ऑफिस में एक थका देने वाले दिन के बाद जब आपको किसी पार्टी के लिए जाना होता है, तो आपको फ्रेशनेस और इंस्टेंट ग्लो के लिए फेशियल ही सबसे बेस्ट ऑप्शन लगता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फेशियल कराने के दो दिन बाद स्किन ग्लोइंग लगती है और इससे पहले किसी भी तरह मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे स्किन पर पिम्पल्स और रेशैज की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। खासकर अगर आपकी स्किन ऑयली है। आपको अगर इंस्टेंट ग्लो चाहिए, तो आप पार्लर भागने से अच्छा होममेड तरीके से बने फेस मास्क भी यूज कर सकते हैं।

बादाम पाउडर आपकी स्किन को रिपेयर करता है और दूध स्किन को मॉइस्चराइज करने में कारगर है। 2-4 बादाम को हाथ से या एक गिलास में क्रश करके उसमें एक चम्मच दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। आप 10-15 बादाम को पीसकर बादाम का बारीक पाउडर बना सकते हैं और 10-15 दिनों की अवधि में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पाउडर को आप फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

पपीते में पपैन होता है जो ओपन पोर्स में जाकर गंदगी को साफ करने के साथ इसे एक्सफोलिएट करता है। साथ ही नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है, जो आपकी त्वचा को हल्का करता है। इसलिए, जब इन दोनों को 2:1 के अनुपात में मिलाया जाता है, तो आपको इंस्टेंट ग्लो फेयरनेस पैक मिलता है।

बेसन रंग निखारने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। आप इसे सीधे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसटिव और ऑयली है, उन्हें बेसन की बहुत थोड़ी मात्रा लेनी चाहिए। इस इंस्टेंट ग्लो फेस पैक के लिए आप बेसन को दही या नींबू के साथ मिला सकते हैं। नींबू स्किन को साफ और शुद्ध करता है और आपकी त्वचा की टोन को हल्का करता है, जबकि दही स्किन मॉइस्चराइज और टैनिंग रिमूवल के लिए कारगर है।

Related Articles

Back to top button