आर माधवन का बड़ा खुलासा , बताया क्यों नहीं चल पाई लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुकी है। वहीं अक्षय कुमार की मूवी रक्षा बंधन को भी दर्शक नहीं मिले। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों का बॉयकॉट चल रहा है। वहीं कई लोग हिंदी वर्सस साउथ पर भी डिबेट कर रहे हैं। बॉलीवुड के कैंसिल कल्चर पर अब तक कई लोगों के बयान आ चुके हैं।

अब आर माधवन भी इस पर बोले हैं। उनका कहना है कि अगर अच्छी फिल्में बनेंगी तो चलेंगी भी। आर माधवन ने यह भी कहा कि कोविड-19 के बाद लोगों की पसंद थोड़ी बदली है। इस लिहाज से थोड़ा प्रोग्रेसिव होना पड़ेगा। माधवन लाल सिंह चड्ढा पर भी बोले।

बुधवार को धोखा- राउंड द कॉर्नर के टीजर लॉन्च पर आर माधवन से पूछा गया कि लाल सिंह चड्ढा जैसी बड़ी फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, इस पर क्या कहेंगे। माधवन ने जवाब दिया, अगर हमें पता होता तो हम सब हिट फिल्में बना लेते। कोई यह नहीं सोचता कि हम गलत फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) के पीछे भी उतनी ही मेहनत और लगन थी जितनी हर फिल्म के लिए ऐक्टर करते हैं। इसलिए जितनी भी बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, मकसद यही होता है कि अच्छी फिल्म बने और चले।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर, आमिर खान और नागा चैतन्य जैसे बड़े स्टार्स थे फिर भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ। मूवी छह दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। वहीं बीते कुछ वक्त में कई फिल्मों का यही हाल हुआ। अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा सहित कई मूवीज बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती दिखीं। दूसरी ओर पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, विक्रम और विक्रांत रोणा जैसी फिल्मों ने अच्छी कमाई की। इन फिल्मों के हिंदी वर्जन्स का जबरदस्त बज रहा। अब इस मुद्दे पर आर माधवन भी बोले।

 

Related Articles

Back to top button