1312 हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती , जल्द करे आवेदन

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कांस्टेबल के 1312 पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ में हेड कांस्टेबल (RO/ RM) पदों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 1312 रिक्तियां हैं .

चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी, डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और स्किल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। पहले चरण में दो घंटे की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं की डेट नियत समय पर जारी की जा सकती है।

शैक्षणिक योग्यता:
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 10+2 के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र जरूरी है। आवेदन योग्यता व आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

जिनमें 982 पद हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए और शेष 330 रिक्तियां हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पदों के लिए हैं। बीएसएफ की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 21 अगस्त 2022 से एक्टिव हो चुका है। अभ्यर्थी अब 19 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button