अब घर बैठे इस आसान से तरीके से बनाए मखाना डोसा, नोट करें रेसिपी

मखाना एक ड्राय फ्रूट है जोकि रिच प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है। इसके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आप पूरे दिन एनर्जी से भरे रहते हैं। मखाने को लोग आमतौर पर फ्राई करके या किसी स्वीट डिश में डालकर खाना खूब पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने मखाने की मदद से डोसा बनाकर खाया है?

अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मखाना डोसा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा महसूस करता है जिससे आपको वजन घटाने में भी आसानी होती है। इसलिए ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है। इसको आप नाश्ते से लेकर नेन कोर्स में आसानी से बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मखाना डोसा बनाने की रेसिपी-

मखाना डोसा बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले मखाने को पानी में भिगोकर करीब 15-20 मिनट तक रख दें।
इसके बाद आप मखानों से पानी से निकालकर मिक्सर जार में डाल दें।
इसके साथ ही आप इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, काली मिर्च, स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा पानी डालें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर घोल तैयार करके एक बर्तन में निकाल लें।
इसके बाद आप इसमें आधा चम्मच घी डालें और करीब 1 मिनट तक अच्छे से फेंट लें।
फिर आप इस तैयार घोल को कम से कम 10 मिनट तक ढककर रख दें।
इसके बाद आप उबले आलू को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
फिर आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा घी/तेल डालकर गर्म कर लें।
इसके बाद आप इसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर चटकाएं।
फिर आप इसमें आलू डालकर थोड़ी देर तक भून लें।
इसके बाद आप इसमें हरी धनिया पत्ती डालकर मिला दें।
फिर आप एक नॉनस्टिक पैन/तवे को मीडियम आंच पर गर्म करें।
इसके बाद आप मखाने के बैटर को फेंटकर गर्म तवे पर डालें और एक कटोरी की मदद से फैला लें।
फिर आप इसको सुनहरा भूरा होने तक पकाएं और एक प्लेट में निकाल लें।
अब आपकी टेस्टी और हेल्दी मखाना डोसा बनकर तैयार हो चुका है।
इसके बाद आप गर्मागर्म मखाना डोसा को फ्राइड आलू के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button