10वीं पास के लिए निकली भर्ती , ऐसे होगा चयन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं पास युवाओं के लिए राज्य सरकार के विभागों में 455 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 ( Matric 10th Level Combined Exam-2022 JMLCCE ) के जरिए होगी। आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2022 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता
– न्यूनतम मैट्रिक/10वीं पास एवं अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) अथवा दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए – 
कम से कम मैट्रिक/10वीं पास एवं हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य।

किस श्रेणी में कितने पद
श्रेणी – कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित – 106 – 76
एसटी – 68 – 48
एससी – 27 – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15
पिछड़ा वर्ग – 16 – 11
आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18
कुल – 268 – 187

Related Articles

Back to top button