आज होगा ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान, जानिए कैसे होगी काउंटिंग

आज ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान होगा। चुनाव के दौरान भारतीय मूल के ऋषि सुनक और कंजरवेटिव पार्टी की लिज ट्रस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि बाद में ऋषि सुनक सर्वे में पिछड़ते नजर आए। फिलहाल सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि बोरिस जॉनसन की जगह कौन लेने जा रहा है। आइए समझते हैं कि ब्रिटेन में पीएम चुनाव का रिजल्ट कैसे घोषित होता है।

ब्रिटेन में पीएम चुनाव के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के लिए 357 योग्य सांसदों ने वोटिंग की है। प्रत्येक दौर में सबसे कम वोट वाला दावेदार रेस से बाहर होता गया और बाकी आगे बढ़ते गए। आखिर में दो फाइनलिस्ट बचे- ऋषि सनक और लिज ट्रस। ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी की सत्ता है और हाउस ऑफ कॉमन्स में पार्टी के बहुमत भी है। इसलिए ब्रिटेन के अगले पीएम के लिए पार्टी के सांसद वोटिंग करके फैसला लेंगे।

पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्य वोटिंग कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिज ट्रस भले ही सांसदों के वोट हासिल करने में पीछे रही हों, लेकिन फाइनल मुकाबला पार्टी मेंबर्स के वोटों से तय होना है और लिज यहां ऋषि से काफी आगे मानी जा रही हैं। एक सर्वे के मुताबिक पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ हैं।

साल 2019 में कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 160,000 सदस्य वोट देने के पात्र थे। पार्टी का दावा है कि यह संख्या अब 200,000 तक बढ़ गई है। इससे पहले 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दिया था। फिलहाल अब सोमवार को स्थानीय समयानुसार साढ़े 12 बजे नतीजा आएगा और देश में अगला प्रधानमंत्री मिल जाएगा जो साल 2025 तक इस पद पर बना रहेगा।

दरअसल, ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान पूरा हो चुका है और सोमवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो जाएगा। सर्वे के मुताबिक लिज ट्रस जरूर बढ़त में हैं लेकिन ऋषि सुनक के समर्थकों ने अभी हार नहीं मानी है। उनका विश्वास है कि सोमवार को नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं और ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनकर इतिहास रच सकते हैं। वहीं ऋषि सुनक ने अपने कैंपेन को खत्म करते हुए कहा-सी यू ऑन मंडे।

Related Articles

Back to top button