स्पेशलिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, बिना देरी के करे आवेदन

चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (CNCI) ने 27 स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के संबंध में संस्थान 03 सितंबर 2022 को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

सीएनसीआई की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा व आवेदन योग्यता से जुड़ी सभी शर्तें पढ़ सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट cnci.ac.in पर शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितंबर तक या इससे पहले आवेदन कर सकते  हैं।

आवेदन योग्यता – अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में एमडी या डीएनबी या समकक्ष योग्यता रखने के साथ कम से कम 6 वर्ष का कार्यानुभव होना भी जरूरी है। वहीं  कुछ पदों के लिए 9 वर्ष तक अनुभव मांगा गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ओवदन योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें।

आयु सीमा – स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के लिए अधिकतम 45 वर्ष और स्पेशलिस्ट ग्रेड-1 के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है।

सीएनसीआई भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 3 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 20 सितंबर 2022

रिक्तियों का ब्योरा –
स्पेशलिस्ट ग्रेड- 1 के लिए 10 पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के लिए 17 पद निर्धारित हैं। इस प्रकार से कुल 27 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button