लखनऊ के इन इलाकों में नहीं लगेगा जाम , बनने जा रहा ये…

लखनऊ में बिजली पासी किला से बंगला बाजार होते हुए वीआईपी रोड तक फोरलेन फ्लाईओवर बनेगा। इससे आशियाना, बंगला बाजार, शक्ति चौराहा, तेलीबाग, आलमबाग व कैंट सहित डेढ़ लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। सेतु निगम ने 226 करोड़ का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी भेज दिया है।

नौकरीपेशा और छात्रों को काफी दिक्कत होती है। लोगों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने 28 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फ्लाईओवर निर्माण की मांग की थी। शासन के निर्देश पर सेतु निगम के महाप्रबंधक (आगणन) आरके सिंह ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (सेतु) को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।

सेतु निगम बंगला बाजार चौराहा और बिजली पासी किला चौराहा पर स्टील गर्डर का इस्तेमाल करेगा। जिससे फ्लाईओवर के नीचे से वाहन चालकों को कोई दिक्कत न हो।

बिजली पासी किला से बंगला बाजार जाने के लिए मुख्य बाजार में काफी भीड़ होती है। इससे सुबह से शाम तक वाहन चालकों को भीषण ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है।

 

Related Articles

Back to top button