आया iQOO का सस्ता 5G फोन, फटाफट जाने कीमत

iQOO ने आज भारत में अपने बजट 5G फोन के तौर पर iQOO Z6 Lite 5G को पेश कर दिया है। सस्ता होने के बावजूद फोन में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

फोन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसी दिन इसकी सेल शुरू होगी। खासियत की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी, 50MP आई ऑटोफोकस कैमरा, लेटेस्ट Android 12 ओएस, 388K+ का AnTuTu स्कोर मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है।

iQOO Z6 Lite 5G लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6nm प्रोसेसर है, जिसका AnTuTu स्कोर 388486 है, जिससे स्मार्टफोन में तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को भी स्पोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि नया फोन एक शक्तिशाली 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। iQOO Z6 Lite 5G में एक्सटेंडेड रैम 2.0 भी है जो फोन की रैम को 6GB से बढ़ाकर 8GB रैम तक करता है। परफॉरमेंस बीस्ट iQOO Z6 लाइट 5G को सेगमेंट लीडिंग फीचर्स जैसे 4-कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम के साथ एक इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

इसके अलावा, iQOO Z6 Lite 5G भी अल्ट्रा गेम मोड के साथ आता है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न मोड जैसे पावर सेविंग, बैलेंस्ड और मॉन्स्टर मोड के बीच स्विच करने देता है।

फोटोग्राफी के लिए, iQOO Z6 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP आई ऑटोफोकस मेन कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन 2.5D फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ एजी मैट फिनिश (केवल स्टेलर ग्रीन कलर में) के साथ आता है। iQOO Z6 लाइट 5G का वजन 194g, 8.25mm पतला है। फोन दो स्टाइलिश कलर ऑप्शन स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट में आता है।

फेस्टिव सीजन में खरीदारों का उत्साह बढ़ाने के लिए कंपनी इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी दे रही है। बता दें कि भारत में iQOO Z6 लाइट 5G की कीमत 4GB+64GB के लिए 13,999 रुपये (प्रभावी मूल्य: 11,499 रुपये) और 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये (प्रभावी मूल्य: 12,999 रुपये) है।

फोन 14 सितंबर 2022 से अमेजन और iQOO ई-स्टोर पर दोपहर 12:15 बजे से दो शानदार कलर ऑप्शन स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट में बिक्री पर जाएगा। ब्रांड दो साल के एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, iQOO चार्जर पर एक बंडल ऑफर भी प्रदान कर रहा है, जहां ग्राहक इसे केवल 399 रुपये (67% छूट) पर खरीद सकते हैं, यदि इसे स्मार्टफोन के साथ खरीदा जाता है।

Related Articles

Back to top button