बाबा रामदेव ने गंगोत्री धाम के गंगा घाट पर किया…, तीन घंटे तक…

आपको बता दें कि हिमालय के दुर्गम तथा भौगोलिक औषधीय सर्वेक्षण करने के लिए योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रिणी पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्वार और निम का संयुक्त अन्वेषण अभियान दल गंगोत्री हिमालय के रक्तवन आरोहण को रवाना हुआ है।

अभियान दल आज  बुधवार को गंगोत्री धाम से गौमुख के लिए रवाना होगा। जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बाबा रामदेव सैकड़ों श्रधालुओं की उपस्थिति में रवाना करेंगे।

हिमालय में दुर्लभ संजीवनी की खोज में निकले अभियान दल को रक्तवन के लिए गंगोत्री से रवाना करने को गंगोत्री धाम पहंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को गंगोत्री धाम में तीन घंटे तक मां गंगा के तट पर योग किया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों व गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों को योग के विभिन्न आशनो को कर योग के  महत्व  के बारे में जानकारी दी।

 

Related Articles

Back to top button