रेलवे ने आज के लिए 286 ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्री जान ले पूरी खबर

इससे पहले गुरुवार को भी रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। रेल विभाग के मुताबिक, ट्रैक मेंटिनेंस और तकनीकी खराबियों के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। जल्द ही इनकी सेवा बहाल की जाएगी।

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार यानी 16 सितंबर के लिए 286 ट्रेनों को पूरी तरह या फिर आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। रेल विभाग ने अपनी घोषणा में कहा कि 239 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। वहीं, जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में दिल्ली, हावड़ा, रामपुर, भटिंडा और कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button