नीति आयोग में 28 पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

नीति आयोग में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के 28 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यंग प्रोफेशनल के 22 पदों और कंसल्टेंट के 6 पदों समेत कुल 28 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।

ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। कॉन्ट्रेक्ट की अवधि शुरू में दो वर्ष होगी जिसे बाद में एक-एक वर्ष के लिए अगले तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। कुल अवधि 5 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

यंग प्रोफेशनल्स 
सैलरी – 70 हजार
अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष।
साइंस / इकनॉमिक्स / स्टैटिस्टिक्स / ऑपरेशन रिसर्च / पब्लिक पॉलिसी / डेवलेपमेंट स्टडीज / बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। बीई/बीटेक या एमबीबीएस या एलएलबी या सीए या आइसीडब्ल्यूए या 12वीं के बाद चार वर्षीय कोई अन्य प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
कंसल्टेंट – 6 पद
अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष।
सैलरी – 80 हजार से 1.45 लाख रुपये तक
साइंस / इकनॉमिक्स / स्टैटिस्टिक्स / ऑपरेशन रिसर्च / पब्लिक पॉलिसी / डेवलेपमेंट स्टडीज / बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। बीई/बीटेक या एमबीबीएस या एलएलबी या सीए या आइसीडब्ल्यूए या 12वीं के बाद चार वर्षीय कोई अन्य प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ 3 से 8 वर्ष का कार्यानुभव भी हो।

Related Articles

Back to top button