दमदार फीचर के साथ लांच हुआ Vivo Y52t 5G , जानिए क्या है कीमत

वीवो ने अपने हैवी रैम वाले किफायती फोन के तौर पर Vivo Y52t 5G को लॉन्च कर दिया गया है। 8GB रैम से लैस ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिप से लैस है और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

इसके अलावा फोन में 60Hz एलसीडी डिस्प्ले और फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया है, जहां ये दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है और 5000mAh बैटरी पैक करता है।

डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y52t एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस पर चलता है और इसमें 6.56-इंच एचडी+ (1600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप से लैस है, साथ ही 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo Y52t में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में उपलब्ध है, जो वाटरड्रॉप नॉच के अंदर है।

फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,900 रुपये) है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) है। वीवो Y52t आइस लेक ब्लू, कोकोनट पीच और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह 19 सितंबर से आधिकारिक वीवो चाइना स्टोर और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button