सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, नए रेट जानकर खरीदने पहुच रहे लोग

सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना खरीदने वालों की तुलना में चांदी के खरीदारों के लिए आज के रेट थोड़ा परेशान कर सकत हैं। सोना जहां शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले थोड़ा कम दाम पर खुला तो चांदी के रेट में बड़ा उछाल नजर आया।

सोमवार को 24 कैरेट सोना 49341 रुपये पर खुला, जो शुक्रवार के बंद भाव से महज 13 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी 1206 रुपये मजबूत होकर 56350 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6926 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19658 रुपये सस्ती है।

आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1479 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 50807 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 5588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58040 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63844 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 55665 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 46539 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 51193 रुपये का पड़ेगा।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 49131 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 45184, जबकि 18 कैरेट 36996 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 28857 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button