इंजीनियर-मैनेजर के पदों निकली भर्ती , मिलेगी इतनी ज्यादा तनख्वाह

महारत्न पीएसयू और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से सीनियर इंजीनियर / मैनेजर / सीनियर अधिकारी और अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

जो उम्मीदवार लंबे समय से एक हाई सैलरी की नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। बता दें, ये भर्ती एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / पीडब्ल्यूबीडी के तहत निकाली गई है। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 अक्टूबर, 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 29,000 से 1,20,000 रुपये तक की सैलरी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

जानें- पदों के बारे में

मैनेजर- 2
मैनेजर (मार्केटिंग- इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) -03
सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -04
सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -02
सीनियर इंजीनियर (केमिकल) -01
सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम)-03
सीनिर इंजीनियर (बॉयलर संचालन) -03
सीनियर अधिकारी (एफ एंड एस) -05
सीनियर इंजीनियर (सिविल) -01
सीनियर अधिकारी (सी एंड पी) -02
सीनियर अधिकारी (बीआईएस) -03
सीनियर अधिकारी (विपणन) -05
सीनियर अधिकारी (एचआर) -06
सीनियर अधिकारी (एफ एंड ए) -03
सीनियर अधिकारी (सीसी) -02
अधिकारी (प्रयोगशाला) -03अधिकारी (राजभाषा) -02
सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -01
सीनियर इंजीनियर (केमिकल) -01
सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -02
सीनियर इंजीनियर-02
सीनियर अधिकारी (एचआर) -02

Related Articles

Back to top button