लखीमपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा,6 लोगों की मौत, 25 घायल

लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। नेशनल हाईवे 730 पर बुधवार सुबह हुए भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घायलों में से 6 लोगों को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने  घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

ईसानगर थाना क्षेत्र के एरा पुल पर बुधवार की सुबह 8 बजे यह हादसा हुआ। धौराहरा की तरफ से करीब 40 सवारियां लेकर लखनऊ जा रही डग्गामार बस को सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पता ही नहीं चल रहा था कि कौन घायल है और किस की जान चली गई। जबरदस्त अफरा-तफरी के बीच घायलों को पुल से जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए भेजा गया। यहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग घायल हैं।

जिनमें से 6 को लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद कमिश्नर रोशन जैकब भी जिला अस्पताल पहुंची। इस भीषण हादसे के बाद जिला अस्पताल के इंतजाम कम पड़ गए। एक एक बेड पर दो दो घायलों को लिटाना पड़ गया। मृतकों में चार लोगों की शिनाख्त हो चुकी है इनमें अलीमुन (50) पठान वार्ड धौरहरा, सगीर (45) निवासी धौरहरा, मनु (14) पुत्र मथुरा धौरहरा व सुरेंद्र (42) फत्तेपुर धौरहरा हैं।

Related Articles

Back to top button