जल्द लांच होंगे Oppo के तीन जबर्दस्त फोन, जाने क्या होंगे फीचर

ओप्पो (Oppo) भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स का नाम- Oppo A17, Oppo A77s और Oppo A17K है।

ये तीनों डिवाइस दशहरा के आसपास लॉन्च किए जा सकते हैं। रिपोर्ट में इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत के साथ फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 18 हजार रुपये से कम होगी और इनमें 50 मेगापिक्सल तक के प्राइमरी कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर मिलेंगे।

ओप्पो A17 कुछ दिन पहले मलेशिया में लॉन्च हुआ था। इस फोन में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर लगा है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

ओप्पो A17K की बात करें तो यह फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में लगभग A17 की तरह होगा। इन दोनों में केवल कैमरा का फर्क है। ओप्पो A17 में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, A17K में कंपनी 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा देने वाली है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो A17K भारत में 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 10,499 रुपये होगी। ओप्पो A17 की बात करें तो कंपनी इसे 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। यह 12,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आएगा। बात अगर ओप्पो A77s की करें तो इसकी कीमत 17,999 रुपये होगी और यह 8जीबी रैम+128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

Related Articles

Back to top button