अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती , जाने आवेदन का तरीका

ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस की भर्ती के लिए  30 सितंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व्यक्ति जो आवश्यक योग्यता रखते हैं, वे अंतिम तिथि से बहुत पहले 29 अक्टूबर 2022 तक rrcer.com पर आवेदन कर सकते हैं। हावड़ा डिवीजन, लिलुआ वर्कशॉप, सियालदह डिवीजन, कांचरापाड़ा वर्कशॉप, मालदा डिवीजन, आसनसोल वर्कशॉप और जमालपुर वर्कशॉप में पूरे कोलकाता में रेलवे के 3115 पद हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

शैक्षणिक योग्यता

– उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। आधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए।

ऐसे होगा सिलेक्शन

उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा जो उल्लेखित योग्यता और आईटीआई में औसत अंकों के आधार पर होगा।

जानें- पदों की संख्या

हावड़ा डिवीजन-659 पद
लिलुआ वर्कशॉप-612 पद
सियालदह डिवीजन-440 पद
कांचरापाड़ा वर्कशॉप-187 पद
मालदा डिवीजन-138 पद
आसनसोल वर्कशॉप-412 पद
जमालपुर वर्कशॉप -667 पद

जानें- जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख- 30 सितंबर 2022
ER ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर 2022

Related Articles

Back to top button