पाकिस्तान के गुरुद्वारा में जूते पहनकर फिल्म की शूटिंग, भड़क उठा सिख समुदाय

पाकिस्तान के पंजाब में सिख धर्म के पवित्र स्थल गुरुद्वारा पंजा साहिब के परिसर में बेअदबी का मामला सामने आया है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के क्रू मेंबर्स गुरुद्वारे में जूते पहने नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इजाजत लिए बिना ही गुरुद्वारे के अंदर फिल्म की शूटिंग शूरू कर दी गई, जिससे सिख समुदाय भड़क उठा।

सिरसा के मुताबिक, उन्हें बताया गया कि पुलिस ने उस श्रद्धालु को पकड़कर बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि जबसे उसने यह वीडियो बनाई, तभी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। सिरसा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर की है। उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो एक सिख ने मुझे शेयर की। कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों को यह जानकारी सार्वजनिक नहीं करने की धमकी दी गई है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘गुरुनानक देव जी के पवित्र स्थान पर बेअदबी की गई है। पाकिस्तान सरकार गुरुद्वारे के अंदर जूते पहनकर जाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि बेअदबी को रोकने वाले शख्स के खिलाफ ऐक्शन लिया गया। मैं भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील करता हूं कि इस मामले पर पाकिस्तान सरकार से बातचीत की जाए। साथ ही बेअदबी करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए।’

बीजेपी लीडर सिरसा ने इस मामले पर तुरंत ऐक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘गुरुनानक देव जी का पवित्र स्थान गुरुद्वारा पंजा साहिब पाकिस्तान में स्थित है, जिसके अंदर 29 तारीख को शूटिंग की गई। शूटिंग करने वाले लोग और उसकी स्टार कास्ट जूते पहनकर गुरुद्वारे के अंदर पहुंची। एक श्रद्धालु ने इसका विरोध किया और उसने इसकी वीडियो बनाई।’

Related Articles

Back to top button