दमदार फीचर के साथ लांच हुआ Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन , जाने क्या है कीमत

इनफीनिक्स (Infinix) ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस है।

इसके अलावा फोन में 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो फोन की बैटरी को 12 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है, जो इसकी टोटल रैम को 13जीबी तक का कर देती है। फोन की कीमत 520 डॉलर (करीब 42,400 रुपये) है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो 920 चिपसेट दिया हया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे लगे हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 180 वॉट की थंडर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 12 मिनट में जीरो से 100% तक चार्ज कर देती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है।
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इनफीनिक्स का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी 5जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है।

Related Articles

Back to top button