उत्तराखंड में आज होगी भारी बारिश, जारी हुआ हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। नौ और दस अक्तूबर को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग समेत आठ जिलों में हाई एलर्ट।

भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने आठ जिलों में हाई अलर्ट कर दिया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला ने कहा कि सात और आठ अक्तूबर को राज्य के कुमांऊ मंडल के जिलों और उससे लगे गढ़वाल के जिलों में भारी से बहुत अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे ।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक कुमाऊं मंडल के कई जिलों में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं के सभी व गढ़वाल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button