जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी , मिलेगी इतनी ज्यादा सैलरी

 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के कार्यालयों में आउटसोर्स आधार पर असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जूनियर इंजीनियर (सिविल)-  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिया हो।

पदों की संख्या- 4 पद

जॉब लोकेशन- 3 पदों की नियुक्ति दिल्ली में की जाएगी  और 1 पद की नियुक्ति भोपाल में होगी।

सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 27,000  रुपये की सैलरी दी जाएगी।

जानें- भर्ती से जु़ड़ी जरूरी डिटेल्स

– ये भर्ती 1 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के लिए होगी, जिसे बढ़ाया जा सकता है।

– उम्मीदवारों को फेडरेशन के नियमों का पालन करना होगा।

– एनसीसीएफ किसी भी कारण से किसी भी या सभी आवेदनों को बिना बताए स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

– अन्य नियम और शर्तें NCCF और BECIL के बीच हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार होंगी।

जानें- कार्य अनुभव के बारे में

सिविल इंजीनियरिंग कार्यों की योजना / निष्पादन / रखरखाव में दो साल का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

चयन निर्धारित मानदंडों और नौकरी की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जो पहले से इन पदों पर में काम कर रहे हैं।

पदों के बारे में

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली हो।

पदों की संख्या- 1 पद

जॉब लोकेशन- दिल्ली

सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 58,819 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button