कांग्रेस के इस नेता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद को लिखा पत्र , करने को कहा ऐसा…

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने दिवाली पर सरकार की तरफ से दिए जा रहे गिफ्ट को ‘काफी कम’ बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद को पत्र लिखकर राज्य के लोगों को 3 हजार रुपये देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के लोगों की दिवाली मीठी करने की जिम्मेदारी सरकार की है। हाल ही में पटोले नामीबिया से आए चीतों को ‘नाइजीरिया’ का बताकर विवादों में आ गए थे।

उन्होंने कहा, ‘खासतौर से ऐसे हालात में जब महंगाई तेजी से बढ़ी है, किराने का सामान समेत घर का जरूरी सामान खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। 100 रुपये की जो चार चीजें देने का फैसला सरकार ने किया है, वह पर्याप्त नहीं है और एक परिवार के लिए काफी कम है।’

सीएम शिंदे के नाम लिखे पत्र में पटोले ने कहा, ‘एक अति संवेदनशील सीएम होने के नाते आपको राशन कार्ड धारकों के खाते में तीन हजार रुपये डालकर आम लोगों की दिवाली को मीठा करना चाहिए।’

शुक्रवार को शिंदे-भाजपा नीत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस दौरान उनके नेता सिर्फ गणपति और नवरात्रि पंडालों में गए हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इन 100 दिनों में शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस की सरकार ने फॉक्सकॉन-वेदांता सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी बड़ी परियोजनाओं को राज्य से भगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले यह प्लांट महाराष्ट्र में लगना था, लेकिन अब यह पड़ोसी राज्य गुजरात में चला गया है।

पटोले ने गुरुवार को कहा, ‘प्रदेश कैबिनेट ने राशन कार्ड धारकों के लिए राशन की दुकानों से एक किलो चना दाल, शक्कर, सूजी और पाम तेल दने का फैसला किया है, जिसकी कीमत 100 रुपये होगी। सरकार का दिवाली गिफ्ट बहुत कम है। सरकार को देश में बढ़ रही महंगाई को ध्यान में रखते हुए हर परिवार के खाते में 3 हजार रुपये जमा करने चाहिए।’

Related Articles

Back to top button