लेखापाल के पदों पर निकली भर्ती , बिना देरी करे अप्लाई

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) ने ग्रुप-2 के पदों पर भर्ती के लिए आज 8 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू  कर दी है। एमपीपीईबी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमपीपीईबी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप-2 भर्ती के तहत समूह-2 उपसमूह-2 सहा. लेखा अधिकारी, लेखापाल ,उप अंकेक्षक एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्ययर्थी 22 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। एमपीपीईबी की इस भर्ती में कुल 73 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है आवेदन योग्यता व अन्य शर्तों के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आवेदन शुल्क – 500 रुपए। ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपए। इसके साथ ही कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने पर अभ्यर्थियों को 60 रुपए पोर्टल शुल्क और रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन कर फॉर्म भरने के लिए 20 रुपए पोर्टल शुल्क देय होगा। हालांकि बैकलॉग भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन योगयता – स्नातक पास।

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष। आयु की गणना चालू वित्तवर्ष की एक जनवरी को होगी।

चयन के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी-
एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग को 10 फीसदी की छूट देते हुए 40 फीसदी पास प्रतिशत रखा गया है। लेकिन अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से मेरिट के अनुसार किया जाएगा।

MPPEB Group-2 भर्ती  की महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 08-10-2022
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 22-10-2022
आवदेन पत्र में  संशोधन शुरू होने  की तिथि- 08-10-2022
आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि – 27 -10-2022
लिखित परीक्षा की तिथि – 18 और 19 नवंबर 2022

 

Related Articles

Back to top button