ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर-12 का पहला मुकाबला , 12 बजकर 30 मिनट पर होगा शुरू

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर-12 का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

इस टूर्नामेंट में एरोन फिंच की टीम खिताब को डिफेंट करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड की नजरें पिछली हार का बदला चुकता करने पर होगी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच यूएई में खेला गया था। केन विलियमसन की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी

सिडनी का मौसद आज के मैच में खलल डाल सकता है। माने तो मैच के दौरान बारिश होने की संभावनाएं 28 से 51 प्रतिशत की है, वहीं मौसम इस दौरान थोड़ा ठंडा रहेगा जिस वजह से गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले से पहले दोनों टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने से पहले जहां ऑस्ट्रेलिया के बैकअप विकेट कीपर जोश इंगलिस चोटिल हो गए, वहीं न्यूजीलैंड डेरिल मिशेल की चोट से परेशान है। जोश इंग्लिस के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया है।

Related Articles

Back to top button