Moto E22s की बिक्री शुरू, जाने कीमत और फीचर

इस दिवाली कम बजट में धांसू फीचर्स वाला फोन खरीदने का प्लान है, तो मोटोरोला का नया Moto E22s आपके लिए बेस्ट हो सकता है। कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में, भारत में प्रीमियम डिजाइन वाले Moto E22s को किफायती कीमत पर लॉन्च किया था। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है और आज से फ्लिपकार्ट पर फोन की सेल शुरू हो गई है। सेल के दौरान, इस सस्ते फोन पर हजारों का कैशबैक मिल रहा है।

स्मार्टफोन पर कुछ लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं। जो लोग सेल में डिवाइस खरीदते हैं, वे 2,549 रुपये के Jio बेनिफिट्स के लिए पात्र हैं, जिसमें प्रत्येक 50 रुपये के 40 कूपन के रूप में 2,000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है। बायर्स इन कूपन्स को MyJio ऐप में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Moto E22s एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो प्रीमियम दिखने डिजाइन के साथ आता है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 268 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और एचडी प्लस (1600×720) पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD पैनल है। मोटोरोला का दावा है कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.03 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

Moto E22s की कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू हैं। डिवाइस की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button