कानपुर में होने जा रहा हिंदू-मुस्लिम सामुहिक विवाह समारोह, हर जोड़े को मिलेंगे 50 हजार रुपये

कानपुर में हिंदू-मुस्लिम सामुहिक विवाह समारोह होने जा रहा है। इस बार नवंबर के दूसरे हफ्ते में तीन ब्लॉकों का समारोह एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है। ये समारोह समाज कल्याण विभाग कराने जा रही है। वहीं इसमें हिस्सा लेने वाले हर जोड़े को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

विवाह समारोह के दौरान युवती के बैंक अकाउंट में 35 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इसके अलावा 10 हजार का सामान और सात हजार रुपये खान-पान पर खर्च किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन आने के बाद सामूहिक विवाह की स्थिति साफ हो पाएगी।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शादी अनुदान योजना को बंद कर दिया गया। दरअसल इस योजना में लगातार फर्जीवाड़े का मामला सामने आ रहा था। इसलिए अब सामूहिक विवाह कराए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग समेत अन्य विभाग की तरफ से सामूहिक विवाह कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button