विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 80 हजार रुपये, फर्जी वीजा लेकर पहुंचा एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक को फर्जी वीजा और ओमान का टिकट देकर 80 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जब युवक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जब विजय प्रताप सिंह वीजा और टिकट के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वीजा फर्जी है। तब उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने सहजनवां थाना में अजीज पुत्र मोहम्मदीन निवासी मोतीराम अड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

विजय प्रताप सिंह सहजनवां थाना क्षेत्र के डोमहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अजीज मोतीराम अड्डा रहने वाला है। वह और उसके साथी मिलकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी का काम करते हैं। अजीज लोगों का फर्जी वीजा बनवाता है। विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अजीज ने ओमान में ड्राइवर की नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार रुपये लिया। इसके बाद उसने फर्जी वीजा और टिकट थमा दिया।

Related Articles

Back to top button