इस दिन लांच होगा Realme 10 Pro Plus , जाने क्या होंगे फीचर

रियलमी (Realme) आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Realme 10 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। नई सीरीज के तहत सबसे पहले Realme 10 और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च किया जा सकता है।

इन दोनों अपकमिंग डिवाइसेज को सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है और इसमें इनके स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके हैं। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टिपस्टर पारस गुगलानी ने कहा है कि ये 5 नवंबर को लॉन्च हो सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो रियलमी 10 प्रो प्लस में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले कितने इंच का होगा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, लीक रिपोर्ट में यह जरूर कहा गया है कि फोन AMOLED डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का यह 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देगी, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह तीन कलर ऑप्शन हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेब्युला ब्लू में आ सकता है।

इस लिस्टिंग में इस फोन के डिजाइन के साथ इसके कैमरा लुक का भी खुलासा हो गया था। फोन में ऑफर किया जाने वाला कैमरा सेटअप पहले से काफी अलग लग रहा है। सबसे खास बात है कि रियलमी 10 प्रो में कंपनी फ्लैट की जगह कर्व्ड पैनल ऑफर करने वाली है।

Related Articles

Back to top button