जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे अप्लाई

डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ (DRRMLIMS) ने LDA, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन समेत 520 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

जो उम्मीदवार लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उनके लिए इन पदों पर आवेदन करने का अच्छा मौका है। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, आवेदन करने से पहले नीचे दी भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- शैक्षणिक योग्यता

लॉउर डिवीजन असिस्टेंट – 1 वर्ष के अनुभव के साथ स्नातक डिग्री। हिंदी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी 40 शब्द प्रति मिनट।

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री / डिप्लोमा

सिस्टर ग्रेड- II- विज्ञान में स्नातक डिग्री नर्सिंग में बीएससी या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव।

साइंटिस्ट A (Radiation Oncology)- 2 साल के अनुभव के साथ रेडियोलॉजिकल / मेडिकल फिजिक्स में डिप्लोमा के साथ मेडिकल फिजिक्स में एमएससी या फिजिक्स में एमएससी।

साइंटिस्ट A (Research Officer)- एमएससी, पीएचडी। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में विज्ञान में।

वेटरनरी मेडिकल – परिषद में पंजीकरण के साथ वेटरनरी मेडिकल साइंस और वेटरनरी में स्नातक डिग्री।

जानें- पदों के बारे में

लॉउर डिवीजन असिस्टेंट
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन
सिस्टर ग्रेड- II
साइंटिस्ट A (Radiation Oncology)
साइंटिस्ट A (Research Officer)
वेटरनरी मेडिकल
साइंटिस्ट B (Nuclear Medicine)
असिस्टेंट डायटिशियन
लाइब्रेरियन ग्रेड-3
स्टोर कीपर कम पर्सेज असिस्टेंट
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
फार्मासिस्ट ग्रेड-3
स्टैटिकल असिस्टेंट
स्टेनोग्राफर
जनरल ड्यूटी मेडिकल, Causality मेडिकल ऑफिसर
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर

Related Articles

Back to top button