PAK vs ENG: फाइनल से पहले बाबर आजम ने किया ऐसा, जानकर फैस हैरान

रविवार 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस खिताबी जंग से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हुंकार भरी है और उनका कहना है कि वह फाइनल मुकाबले के लिए एकदम तैयार है।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट से मैच जीता था। बाबर आजम ने जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स के इस प्रदर्शन की तारीफ की साथ ही विपक्षी टीम को आगाह किया कि उनका बॉलिंग अटैक दुनिया के सबसे अच्छे पेस अटैक में से एक है।

पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, भारत और जिम्बाब्वे से शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी थी। लेकिन सुपर-12 मुकाबलों के आखिरी दिन नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को वापसी का एक और मौका दिया। पाकिस्तान ने इसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।
टीम की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए बाबर ने कहा ‘हां, हमने पहले दो मैच गंवाए लेकिन जिस तरह से टीम ने पिछले चार मैचों में वापसी की और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया वह शानदार है। हम पिछले चार मैचों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम फाइनल में इस मोमेंटम को जारी रखने की कोशिश करेंगे।’
वहीं फाइनल के लिए पाकिस्तान के कप्तान बोले ‘उत्साह है। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें विश्वास था कि हम ऐसा कर सकते हैं और हम फाइनल में इसे जारी रखेंगे। हां, दबाव है लेकिन जितना अधिक आप दबाव को दूर करेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एक टीम और एक कप्तान के रूप में हम खुद को शांत रख रहे हैं और एक दूसरे पर विश्वास करने से परिणाम अच्छा होगा।’
मैच से पहले जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘इंग्लैंड सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हमने उनके खिलाफ सीरीज खेली थी जो काफी प्रतिस्पर्धी थी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। हमारे पास सबसे अच्छे पेस अटैक में से एक है और हम अपनी ताकत पर टिके रहने और अपनी योजनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।’

Related Articles

Back to top button