वर्ल्ड कप देखने गए बाप-बेटे बीयर खरीदते-खरीदते पहुंचे शाही मेहमाननवाजी अंदर हुई जमकर ..

इंग्लैंड के दो फैन्स कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 देखने पहुंचे. वहां वह बीयर खरीदने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. लेकिन इस खोज का नतीजा ये निकला कि दोनों ने एक शेख के महल में शाही मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया. जब दोनों ने इसका खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया. यह घटना इस हफ्ते के शुरुआत में हुई, जिसका अब खुलासा हुआ है.

एलेक्स सुलिवन और उनके 64 साल के पिता कतर में वर्ल्ड कप देखने पहुंचे हैं. चूंकि कतर इस्लामिक देश है इसलिए वहां कई तरह की पाबंदियां हैं. स्टेडियम में न तो बीयर परोसी जा रही है और न ही बाहर आसानी से मिल रही है. टॉकस्पोर्ट्स से बातचीत में दोनों ने बताया कि दोहा में लैंड करते ही वह वहां की गलियों में बीयर खरीदने के लिए घूमने लगे.

तभी उनकी मुलाकात एक शेख से हुई. थोड़ी सी बातचीत में उनकी अच्छी बनने लगी और शेख ने दोनों ब्रिटिश नागरिकों को अपने साथ चलने का ऑफर दिया. बाप-बेटे को थोड़ी हिचक हुई लेकिन दोनों शेख की आलीशान लेम्बॉर्गिनी में बैठकर चल दिए. वह शेख के 460 मिलियन पाउंड वाले आलीशान महल में पहुंचे और वहां शेर के बच्चे के साथ खेले. उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

सुलिवन ने बताया, ‘उनका बर्ताव बहुत दोस्ताना था और उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.’ 23 साल के एलेक्स ई-कॉमर्स में काम करते हैं. हालांकि लोग पहले उनके दावों को सच नहीं मान रहे थे. लेकिन एलेक्स ने वीडियो और फोटोज पोस्ट किए, जिसके बाद लोगों को यकीन हुआ. फुटेज देखने के बाद एक शख्स ने ऑनलाइन कमेंट किया, ‘पहले मुझे लगा कि ये झूठ है लेकिन वीडियोज देखने के बाद मुझे विश्वास हुआ.’

Related Articles

Back to top button