महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच कांटे की टक्कर, कौन मरेगा बाजी

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है और आज महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें ट्रॉफी अपने घर ले जाना चाहेगी। वहीं दोनों के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिलेगी।

महाराष्ट्र की बल्लेबाजी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर निर्भर करती है। वह अभी शानदार फॉर्म में हैं। उनके दम पर ही महाराष्ट्र यहां तक पहुंचा है। गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 552 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड नाबाद 220 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके अलावा 7 छक्के भी जड़े थे।

सौराष्ट्र की गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान जयदेव उनादकट के कंधों पर रहेगा। वह टूर्नामेंट में 18 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 26 रन देकर चार विकेट और ग्रुप मैच में हिमाचल के खिलाफ 23 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट के बीच कौन बाजी मारता है ये देखना काफी रोमांचक होगा।

 

Related Articles

Back to top button