जल्द ही परमानेंट रुप से पांड्या को सौंपी जा सकती ये जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में करारी हार के बाद से ही लगातार भारतीय टीम के कप्तान को बदलने की मांग उठ रही है। नए कप्तान की रेस में सबसे आगे टीम के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चल रहे हैं। पांड्या को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है और जल्द ही उन्हें परमानेंट रुप से ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की बात का जहां एक तरफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने समर्थन किया है वहीं दूसरी ओर टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने मेनेजमेंट को चेताया है और निर्णय लेने से पहले एक महत्वपूर्ण बात पर ध्यान देने की बात कही है। इरफान के मुताबिक पांड्या ने भले ही गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी कप्तानी करके टीम में वापसी की हो, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पीठ की परेशानी फिर से उभर सकती है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पठान ने कहा, ‘हार्दिक ने कप्तानी की है, चाहे वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए शुरुआत में, मुझे लगा कि ये बेहद अच्छा था। वो बहुत ही फुर्तीले हैं।’

पठान ने आगे कहा, ‘जह उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था। लेकिन साथ ही भारत को ये ध्यान में रखना होगा कि आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा फिर चाहे उनकी बात हो या प्रबंधन की।’

Related Articles

Back to top button