कम बजट में दमदार इयरबड्स खरीदने का मन बना रहे तो आपके लिए ये सबसे तगड़ा ऑप्शन

अगर आपका बजट कम है और आप कम बजट में ही दमदार इयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए हम मार्केट का सबसे तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं. दरअसल इयरबड्स पूरी तरह से एम्बिएंस नॉइज को खत्म नहीं करते हैं ऐसे में आपका बजट अगर 1500 रुपये का है तो हम आपके लिए एम्बिएंस नॉइज पूरी तरह से खत्म करने वाले दमदार इयरबड्स लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे. अगर आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है तो बता दें कि इनमें बोल्ट कंपनी के X30 और X50 ईयरबड्स शामिल हैं जो सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलता है. अगर आपको इनकी खासियतों का अंदाजा नहीं है तो हम आज आपको इनकी खासियत और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

Specifications and Features

40 घंटे के नॉन-स्टॉप प्लेटाइम के साथ अतिरिक्त लॉन्ग बैटरी लाइफ की सुविधा है। इसे केवल 10 मिनट में चार्ज करके 100 मिनट तक चलाया जा सकता है. X30 और X50 ईयरबड्स उन म्यूजिक लवर्स के लिए एक सपने के सच होने जैसा है जो लूप पर अपनी प्लेलिस्ट सुनना पसंद करते हैं. इसमें 3 इक्वलाइज़र मोड फ़ीचर- HiFi, Rock और Bass Boost मोड है. इस मोड के हिसाब से म्यूजिक प्रेमी साउंड को चुन सकते हैं. इसमें इन-बिल्ट 10 मिमी ड्राइवर है. X30 और X50 म्यूजिक सुनने और कॉल के लिए एक बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करता हैं. ईयरबड्स के शौकीनों के लिए इसमें हर एक खूबी मिलेगी.

Boult Audio के X30 और X50 ईयरबड्स दोनों में SBC और AAC सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन अपग्रेडेड ब्लूटूथ 5.1 तकनीक है. इनको स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखाने के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया है, और इसमें मुलायम पंखों वाली कान की टिप्स हैं जिससे कान दुखता नहीं है और कान में पकड़ अच्छी बनी रहती है. यह लचीला और हल्का ईयरबड IPX5 तकनीक से लैस हैं जो पसीने और पानी के सम्पर्क में आने के बाद भी खराब नहीं होता है. इसलिए  पसीने से तर वर्कआउट हो या आउटडोर रन के दौरान आने वाला पसीना हो, हर समय आप बिना किसी चिंता के X30 और X50 का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दोनो काफ़ी हल्के हैं, और दिखने में यह काफ़ी शानदार हैं. इसके अलावा 45ms लो-लेटेंसी कॉम्बैट गेमिंग मोड फीचर गेमिंग के शौकीनों को शानदार अनुभव प्रदान करेगा. बात करें कीमत की तो ग्राहक Boult Audio के X30 रुपये और X50 को को 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं.

Related Articles

Back to top button