अय्यर का ये शानदार शॉट देखकर हर कोई हैरान, 83 रनों पर आउट कप्तान

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी दमदार रही और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 100 रनों की साझेदारी की हालांकि बाद में पहले शुममन गिल आउट हुए जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी छोटी-सी पारी में दमदार शॉट्स खेले।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही श्रीलंका की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अटैक करने की जिम्मेदारी निभाई। हालांकि वे 83 रनों पर आउट हो गए। जिसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे। उन्होंने आते ही श्रीलंका पर अटैक करना शुरू कर दिया। अय्यर ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा जिसमें वानिंदु हसरंगा को खेला गया शॉट काफी दमदार था। इसमें अय्यर चार कदम आगे बढ़े और फिर उन्होंने नीचे झुककर जड़ से उखाड़कर गेंद को आसमान की ओर भेज दिया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और देखता ही रहा गया।हालांकि इसके बाद अगले ही ओवर में वे डी सिल्वा की गेंद पर गच्चा खा गए और आसान सा कैच थमा बैठे।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत को देखें तो यहां दोनों टीमों का 162 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 93 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं। वहीं एक मैच टाई हुआ है।

Related Articles

Back to top button