Google से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा ये…,6 महीने बाद तक…

दुनिया भर की बड़ी-छोटी कंपनियां अपने यहां छटनी करने में लगी हैं. अब खबर गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट से आ रही है. कंपनी अपने यहां छटनी करने जा रही है. इस छटनी में गूगल से 12000 एंप्लॉयी निकाले जाएंगे. इसको लेकर सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को मेल किया है. Google की मूल कंपनी Alphabet Inc से लगभग 12,000 नौकरियों या अपने कर्मचारियों के 6 फीसदी को बाहर करने की तैयारी कर रही है.

सुंदर पिचाई ने कहा कि हम कर्मचारियों का पूरा सहयोग करेंगे. पूरे नोटिफिकेशन टाइम के दौरान कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. इसके अलावा सेवरेंस पैकेज भी ऑफर कर रहे हैं जोकि 16 वीक की सैलरी से शुरू होता है. इसके अलावा गूगल में सेवा के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए दो सप्ताह की सैलरी शामिल होगी. कम से कम 16 सप्ताह के GSU वेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी.

इतना ही नहीं कंपनी साल 2022 में बोनस की छुट्टियों का भी पे करेगी. कंपनी छोड़ने के 6 महीने बाद तक मेडिकल सर्विस भी कंपनी ही देगी. साथ ही प्लेसमेंट में भी हेल्प करेंगे. इसके अलावा इससे प्रभावित होने वालों को इमिग्रेशन में भी मदद करेगी. इसके अलावा सुंदर पिचाई ने कहा है कि अमेरिका से बाहर के एंप्लॉयीज को वहां के नियमों के मुताबिक सहायता की जाएगी.

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की बात कहने के कुछ दिनों बाद अल्फाबेट में कटौती हुई है. अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक मेमो में कर्मचारियों को बताया कि फर्म ने अपने प्रॉडक्ट, लोगों और प्राथमिकताओं का रिव्यू किया, जिसके बाद कटौती हुई है. पिचाई ने कहा, “फैक्ट यह है कि ये परिवर्तन Googlers के जीवन को प्रभावित करेंगे, मुझ पर भी भारी है, और मैं उन निर्णयों के लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जो हमें यहां तक ले आए.”

Related Articles

Back to top button