कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन, फाइनल में इंग्लैंड को हराया

स साल अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया। दक्षिण अफ्रीका में हुए इस इवेंट में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस इवेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अंडर-19 भारतीय टीम के जश्न में शामिल हुए। उन्होंने सभी लड़कियों को इस शानदार जीत की बधाई दी और साथ ही कहा कि उनको इन लड़कियों पर गर्व है। इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा ने झुककर इस टीम को सलाम किया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो शेयर किया गया है।

फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button