बागेश्वर धाम के शास्त्री ने इस विवादित बयान के लिए मांगी माफी, जानिए पूरी खबर

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संत तुकाराम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनके बयान से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं. उनकी माफी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बयान में कहा था कि संत तुकाराम की पत्नी हर रोज उनकी डंडे से पिटाई करती थीं.

31 जनवरी के वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘संत तुकाराम एक महान संत थे और वो हमारे आदर्श हैं. हमने किसी दिन कथा सुनाते हुए उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रकट किए थे कि वो विचित्र स्वभाव की थीं.’

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं. लाखों की संख्या में उनके वीडियो को व्यूज मिलते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वो संत तुकाराम को लेकर विवादित बात कहते नजर आ रहे थे. 17वीं सदी के संत तुकाराम पर बयान देते हुए उन्होंने कहा थआ कि उनकी पत्नी रोज उन्हें डंडे से मारती थीं. उनकी इसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

उन्होंने कहा था, ‘गन्ने वाली बात हमने पढ़ी थी. हमने एक किताब में संत तुकाराम के बारे में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने के लिए भेजती थी और गन्ना लाने के बाद उसी गन्ने से उनकी पिटाई करती थीं. इस बात को मैंने अपने भाव से समझाया था. अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. साथ ही संत तुकाराम के लिए कहे गए अपने शब्द भी वापस लेता हूं.’

 

Related Articles

Back to top button