फिल्म पठान को किया जा रहा काफी पसंद , 8 दिन में की ताबड़तोड़ कमाई

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) को देश के साथ ही साथ विदेश में भी खूब प्यार मिल रहा है।

कितना हुआ पठान का कलेक्शन
25 जनवरी को पठान ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। पठान न सिर्फ 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, बल्कि 8 ही दिनों में फिल्म ने करीब 350 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक ओर जहां पठान को देश में पसंद किया जा रहा है तो दूसरी ओर फिल्म ओवरसीज में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।  रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन वर्ल्डवाइड करीब 35 करोड़ का कलेक्शन किया है और कमाई करीब 670 करोड़ हो गई है। हालांकि ये सिर्फ अर्ली ट्रेंड है।

पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये
6वां दिन: 26.50 करोड़ रुपये
7वां दिन: 21 करोड़ रुपये
8वां दिन: 19.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)

फिल्म को ओवरसीज भी काफी पसंद किया जा रहा है,और 8 दिन में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर दी है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं पठान का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

Related Articles

Back to top button