दरोगा ने महिलाओं के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर डीसीपी ने किया सस्पेंड

त्तर प्रदेश के आगरा में दरोगा को महिलाओं के साथ अभद्रता करना महंगा पड़ गया। दबिश करने गए दरोगा ने महिलाओं को जमकर पीट दिया। मारपीट का ये वीडियो वायरल हो गया। डीसीपी सिटी ने वीडियो को संज्ञान में लेकर दरोगा को निलंबित कर दिया।

वहीं, इस मामले में दरोगा ने बताया कि अभद्रता उसके साथ हुई थी। उसने तो अपना बचाव किया था। दरोगा की तहरीर पर तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दरोगा सिर्फ मारपीट करता नहीं दिख रहा बल्कि गालियां भी दे रहा है। वीडियो छत पर खड़े किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि दरोगा द्वारा महिला से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा था, इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया।

इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद साही ने बताया कि घटना 24 जनवरी की रात की है। बाईंपुर के पास तीन युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। दरोगा दीपक चौहान ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। तीनों युवक अभद्रता करते हुए भाग गए। दीपक चौहान उनके पीछे गए। वहां महिलाएं दरोगा से उलझ गईं।

Related Articles

Back to top button