यूपी पुलिस ने महाशिवरात्रि पर बनाया कांवड़ियों के लिए किया ऐसा, भीड़ को देखते हुए…

हाशिवरात्रि के पर्व पर कांवड यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलीगढ़ में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा प्लान लागू किया है। रामघाट रोड पर कॉरिडोर बनाया गया है। पुलिस की फ्लीट कांवड़ियों का मार्ग पार कराएगी। एसएसपी ने विशेष अतरौली, हरदुआगंज, क्वार्सी, गांधी पार्क, बन्नादेवी, लोधा थाना पुलिस को यात्रा के लिहाज से अलर्ट किया है।

इसके अलावा 17 फरवरी यानी कल से कांवड़ यात्रा समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सख्ती के साथ आदेश का पालन करने को अधीनस्थों को निर्देशित किया है। इसके अलावा धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अराजकों तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को निर्देश दिए। सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें।

नो ट्रैफिक जोन में सभी वाहन प्रतिबंधित
1- सारसौल से नादा पुल से खेरेश्वर मंदिर तक।
2- एटा चुंगी से दुबे पड़ाव तक।
3- क्वार्सी चैराहा से दुबे पड़ाव की तरफ
4- दुबे पड़ाव से मदार गेट, हाथरस अड्डा, सासनी गेट की तरफ।
5- दुबे पड़ाव से कंपनी बाग, रसलगंज, मसूदाबाद, तहसील तिराहा, सारसौल चौराहे की तरफ।

अलर्ट
– बीते साल हुई हाथरस की घटना को देखते हुए पुलिस ने बनाया कॉरिडोर
– आज और कल लागू रहेगी व्यवस्था, 17 से डायवर्जन लागू
– अतरौली, हरदुआगंज, क्वार्सी, गांधी पार्क, बन्नादेवी, लोधा थाना पुलिस को किया अलर्ट

Related Articles

Back to top button