अरविंद केजरीवाल के पीए को ED ने भेजा समन , वजह जानकर चौक जाएँगे आप

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है।

ईडी ने यह समन ऐसे समय पर भेजा है जब सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दूसरी बार नोटिस भेजकर 26 फरवरी को पेश होने को कह चुकी है।

मामले के आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, आबकारी विभाग के पूर्व उपायुक्त आनंद तिवारी और पूर्व सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं। सीबीआई और ईडी के अनुसार आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया।

ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच के बाद जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट जांच एजेंसी ने कोर्ट में दायर की है उसमें दावा किया है कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को ‘आप’ शीर्ष नेताओं ने तैयार किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सरकार के कई अधिकारियों और शराब कारोबारियों को सीबीआई और ईडी ने आरोपी बनाया है।

Related Articles

Back to top button